Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में एक बीजेपी कार्यकर्ता को अपने भाई की हत्या करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत करना भारी पड़ गया. थाने की पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा पीड़ित को ही थाने में जमकर पीटा और बुजुर्ग दादा को करंट लगा दिया. पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने बाराबंकी पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह के पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाई. अब मंत्री जी ने उसे आश्वासन दिया है कि वो इस मामले की जांच कराएंगे.
शिकायत करने गए पीड़ित की थाने में पिटाई
ये मामला बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम दुर्गापुर नौबस्ता मजरे बबुरी के रहने वाले राम विजय के भाई संतराम की बीते 7 अप्रैल को हत्या कर दी गई है. इस मामले में गांव के ही पप्पू और कृष्ण पाल टिल्लू उर्फ देवेंद्र अमरेश और दिलीप पर रंजिशन हत्या का आरोप है. पीड़ित ने जब इसकी लिखित तहरीर मोहम्मदपुर खाला थाना में दी. शिकायत देने के बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने में बयान देने के लिए बुलवाया. राम विजय अपने पोता के साथ में थाना पहुंचा जहां पर थानेदार पीड़ित पक्ष पर ही बयान बदलने का दबाव बनाने लगा. जब वो नहीं माने तो पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.
ये मामला बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम दुर्गापुर नौबस्ता मजरे बबुरी के रहने वाले राम विजय के भाई संतराम की बीते 7 अप्रैल को हत्या कर दी गई है. इस मामले में गांव के ही पप्पू और कृष्ण पाल टिल्लू उर्फ देवेंद्र अमरेश और दिलीप पर रंजिशन हत्या का आरोप है. पीड़ित ने जब इसकी लिखित तहरीर मोहम्मदपुर खाला थाना में दी. शिकायत देने के बाद पुलिस ने पीड़ित को थाने में बयान देने के लिए बुलवाया. राम विजय अपने पोता के साथ में थाना पहुंचा जहां पर थानेदार पीड़ित पक्ष पर ही बयान बदलने का दबाव बनाने लगा. जब वो नहीं माने तो पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं.
बयान वापस लेने का दबाव बनाया
राम विजय का आरोप है कि थाना पुलिस उनके पोते की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें करंट के झटके दिए. पुलिस ने उन्हें धमकी दी अगर उन्होंने बयान नहीं बदला तो इससे भी भयानक यातना झेलना पड़ेगी. रामविजय बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. अपनी सुनवाई न होने से परेशान रामविजय बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होंने यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह से सर्किट हाउस में मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाते हुए उनके पैरों में गिर गए. पीड़ित ने मंत्री से गुहार लगाई कि इस मामले में आरोपी थानेदार समेत उसके भाई के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
राम विजय का आरोप है कि थाना पुलिस उनके पोते की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें करंट के झटके दिए. पुलिस ने उन्हें धमकी दी अगर उन्होंने बयान नहीं बदला तो इससे भी भयानक यातना झेलना पड़ेगी. रामविजय बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. अपनी सुनवाई न होने से परेशान रामविजय बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होंने यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह से सर्किट हाउस में मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाते हुए उनके पैरों में गिर गए. पीड़ित ने मंत्री से गुहार लगाई कि इस मामले में आरोपी थानेदार समेत उसके भाई के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
सीएम योगी को भी भेजा शिकायती पत्र
दूसरी तरफ पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने राम विजय के पक्ष को बड़े ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही वो इस मामले में जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत पत्र भेजा है और न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-