Bareilly News: बरेली में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी गो-तस्कर, एक सिपाही भी घायल
Bareilly Encounter: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोकशी के इरादे से आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
Bareilly Police Encounter: नए साल पर बरेली पुलिस ने ऑपरेशन लगड़ा के तहत कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. वहीं जवाबी कार्रवाई में आरोपी मुख्तियार को भी गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि आरोपी के एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
आधी रात को पुलिस को सूचना मिली की कुछ तस्कर गोकशी करने के इरादे से बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई. भोजीपुरा के इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने जल्ला लाडपुर के पास बदमाशों की घेराबंदी की. इसी दौरान वहां बाइक पर सवार होकर दो गो-तस्कर आते हुए दिखाई. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उनमें से एक बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया, ये गोली सिपाही कमल के बाएं हाथ में लगी, जिससे वो घायल गए.
पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गिरफ्तार
गो-तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी गो-तस्कर मुख्तियार के पैर में लग गई जिससे वो बाइक से नीचे गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने मुख्तियार को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नकटीया नदी के पास गौकशी की घटनाएं हो रही थी. जिसके बाद पुलिस वहां पर गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी मुख्तियार गोकशी के दो मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस ये जानने में जुटी है कि उसके साथ में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अचानक यूपी में क्यों एक्टिव हो गए गृह मंत्री अमित शाह? इन लोकसभा सीटों पर खुद करेंगे बैठक