Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में 3 दिन से लापता हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) का शव बरामद (Dead Body) होने से हड़कंप मच गया है. मृतक का शव किला थाना क्षेत्र में स्थित नहर में मिला है. उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और शव औंधे मुंह पड़ा था. परिजनों ने उसके दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की तीन पत्नियां और 16 बच्चे थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
बारादरी के एजाज नगर गोटिया के रहने वाला 50 साल का मुश्ताक अहमद बीते एक नवंबर से घर से गायब था. घरवालों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी जब उसका कोई अता-पता नहीं लगा तो परिजनों ने बारादरी पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. परिजनों का आरोप है कि मुश्ताक अहमद को उसका दोस्त चुन्नू अपने साथ ले गया था, वो उसे 25 हजार रूपये देने के बहाने अपने साथ ले गया, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. परिजनों का कहना है कि मुश्ताक ने ही उसकी हत्या करवाई है. मुश्ताक ने तीन शादियां की थी जिनसे उसके 16 बच्चे थे. मुश्ताक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं इस मामले में सीओ सिटी स्वेता यादव का कहना है कि किला थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव मिला था. शव की शिनाख्त गोटिया के रहने वाले मुश्ताक अहमद के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने उसके एक दोस्त पर हत्या का शक जताया है. पुलिस परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर मामले की आगे जांच करने में जुट गई है. मुश्ताक हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है. उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज थे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सतीश महाना के जवाब पर जयंत चौधरी का पलटवार, विक्रम सिंह सैनी के खिलाफ 'एक्शन' पर कसा तंज