Bareilly News: बरेली पुलिस (Police) ने फर्जी आधार कार्ड (Adhaar Card) और जाति प्रमाण पत्र (Fake Caste Certificate) बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, 4 लैपटॉप (Laptop), 4 मोबाइल (Mobile), दो बायोमैट्रिक डिवाइस, दो क्रेडिट कार्ड मशीन समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं. जालसाज गैंग में शामिल युवती यूनियन बैंक (Union Bank) में संविदा पर काम करके आधार कार्ड बनाती थी. 


फर्जी आधारकार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
इस जालसाज गिरोह का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रेमनगर निवासी कासिम अहमद ने एसएसपी से जनसेवा केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड और राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत की थी. उसकी सूचना पर पुलिस और एसओजी ने जब वहां पर दबिश दी तो मौके से मोहम्मद कामरान, जीशान, फैजान खान और सना खान को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब इन चारों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि सना वक्रांती कंपनी के माध्यम से रामपुर गार्डन स्थित यूनियन बैंक में आधार कार्ड बनाने और संशोधित करने का काम करती थी. 


सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत


1500 रुपये में बनाते थे फर्जी आधार कार्ड


सना खान ने बताया कि तीन साल पहले उसकी पहचान जीशान से हुई थी. इसके बाद जीशान ने उसका आईडी और पासवर्ड ले लिया था. वो अपने जनसेवा केंद्र से फर्जी आधार कार्ड और जाति प्रमाणपत्र बनाने लगा. उसका दोस्त कामरान और फैजान भी मिलकर लोगों का आधार और जाति प्रमाणपत्र बनाने लगे. वह दूसरे के आधार का बार कोड और नंबर लेकर यह काम कर रहे थे. ये जालसाज प्रति कार्ड एक हजार रुपये से पंद्रह सौ रुपये लोगों से वसूला करते थे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें- 


Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत