Bareilly Murder: यूपी के बरेली (Barelilly) में एक किसान की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने देनदारों से अपने उधार दिए हुए पैसे वापस मांगे थे. ये वारदात क्योलडिया थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया की है. किसान ने गांव के तीन लोगों को 5 हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन जब उसने अपने पैसे मांगे तो दबंगों ने धारदार हथियार से किसान की हत्या कर दी. पुलिस (Police) ने इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


उधार के पैसे मांगे तो कर दी हत्या
खबर के मुताबिक गांव गुलड़िया निवासी 38 साल के फूलचंद ने अपने ही गांव के महेंद्र, आकाश शर्मा और अनुज श्रीवास्तव को 5 हजार रुपये उधार दिए थे. इन तीनों लोगों ने उस पैसे से दिवाली पर जुआ खेला और उन पैसों को जुए में हार गए. फूलचंद ने जब उन लोगों से अपने उधार दिए रुपये वापस मांगे तो तीनों 31 अक्टूबर की शाम फूलचंद को बुलाकर उसके खेत पर ले गए और वहां उसकी धारदार हथियार बंका से काटकर उसकी हत्या कर दी. जब फूलचंद काफी समय तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी. परिजनों ने फूलचंद का फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था. 


फूलचंद को तलाशते हुए जब परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां उन्होंने किसान का खून से लथपथ शव गन्ने के खेत में खड़ंजे के किनारे पड़ा मिला. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने पीछे 5 संतानें छोड़ गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 


पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किसान ने उधार के रुपये मांगे थे जिस पर उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2022: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का दावा- सपा-बसपा बेअसर, BJP को चुनौती पेश कर रही है कांग्रेस