UP Crime News: बरेली (Bareilly) में थाने से चंद कदम की दूरी पर हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम देकर सुरक्षा की पोल खोल दी. इस बीच बरेली दौरे पर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अफसर मुख्य सचिव भी आए हैं. शनिवार की रात 9 बजे अजय दोस्त लकी के साथ बाइक पर नई बस्ती से डीडी पुरम जा रहा था. थाने के पास घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की चपेट में आया अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया. दोस्त ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों ने दोस्त पर भी बंदूक का रुख मोड़ दिया. गनीमत रही कि अजय का दोस्त लकी फायरिंग में बाल-बाल बच गया.


थाने से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों की पुलिस को चुनौती


लकी ने साहस का परिचय देते हुए हमलावर को पकड़ लिया और दो भागने में कामयाब हो गए. परिजनों ने अजय की जान को खतरे की आशंका जताई थी. थाने से लेकर आला अधिकारियों तक अंदेशा जताया गया था. शनिवार को भी अजय ने थाने में जान को खतरा होने की शिकायत की थी. आरोप है कि शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. बदमाश पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए प्रेमनगर थाने के पास हत्याकांड को अंजाम दे डाला. कलेजे के टुकड़े की मौत पर मां का रो रो कर बुरा हाल है.


एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग


थाने के पास अपराधियों की चुनौती पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी फर्स्ट स्वेता यादव, सीओ थर्ड आशीष प्रताप, ट्रेनी आईपीएस और तीन थानों की पुलिस पहुंच गई. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शनिवार रात साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की थाना बारादरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली लगी है. तीन अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.


मौके से एक हमलावर को पकड़ लिया गया है. बाकी दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए थाना बारादरी और प्रेमनगर की संयुक्त टीम बना दी गई है. हिस्ट्रीशीटर अजय प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाला था. गोलीबारी में घायल अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई. जघन्य हत्याकांड की वारदात के बाद पुलिस कटघरे में खड़ी दिखाई दे रही है. अब देखना होगा कि पुलिस बाकी बचे दोनों आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और पुलिस के आला अधिकारी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करते हैं. 


UP News: प्रयागराज में लागातार बढ़ रहा गंगा और यमुना का जलस्तर, जल पुलिस और गोताखोर तैनात