Bareilly News: सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एलाइंस बिल्डर के 3 निदेशकों समेत 7 भूमाफिया घोषित
Bareilly News: बरेली विकास प्राधिकरण ने इज्जत नगर थाने में सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने के मामले में 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और इनमें से 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया है.
Bareilly News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती का असर बरेली (Bareilly) में दिखने लगा है. सीएम योगी की सख्ती के बाद प्रशासन ने क्रेडाई के अध्यक्ष रमनदीप समेत 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया है, इसमें जाने माने एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 7 बिल्डरों को सरकारी जमीन बेचने के मामले में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने भूमाफिया घोषित किया है. वहीं बीडीए (BDA) ने 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने 3 बिल्डरों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.
सीएम योगी की सख्ती के बाद कार्रवाई
बरेली जिला प्रशासन और बीडीए ने मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई की है. एलायंस बिल्डर के 3 डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप और हनी भाटिया समेत 17 बिल्डरों पर आरोप है कि उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित बिहारमान नगला के राजस्व अभिलेखों में अंकित खसरा संख्या 825 सीलिंग की जमीन पर कब्जा करके उसे करोड़ों रुपये में बेच दिया. इस जमीन को नवंबर 1990 के बीडीए ने अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन बीडीए अफसरों की अनदेखी की वजह से बिल्डरों ने करोड़ों की जमीन को बेच दिया. जब शासन से सख्ती की गई तो अफसरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
17 बिल्डरों को खिलाफ केस दर्ज
वहीं बरेली विकास प्राधिकरण ने इज्जत नगर थाने में सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने के मामले में 17 बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बीडीए के अवर अभियंता की तरफ से इज्जत नगर थाने में तहरीर दी गई थी जिसमें हनी भाटिया निवासी रेजीडेंसी, एस के एसोसिएट स्टेडियम रोड के पार्टनर सर्वेश कुमार निवासी कटरा चांद खां, आशीष इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजीव कुमार निवासी सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी, धर्मेंद्र सिंह निवासी चनेहटा,जसवार निवासी गांव सिंघाई, जगदीश प्रसाद, भगवान दास, सुंदर देवी, सुखपाल गांव बिहारमान नगला, सतवीर सिंह निवासी जनकपुरी, रामदास व अमर सिंह पुत्र ताराचंद्र निवासी गांव बिहारमान नगला, शालिनी यादव निवासी बाईपास रोड रजत बिहार, जुल्फिकार अहमद निवासी धौरा टांडा, सलीम अहमद निवासी धौरा टांडा, बबीता गिरी जिला बदायूं, दलविंदर निवासी डिफेंस कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.