Bareilly Jail Prisoner Commits Suicide In Jail: यूपी के बरेली में जिला जेल (Bareilly District Jail) में बंद कैदी एक कैदी ने आत्महत्या कर ली, इस खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. ये कैदी इस जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. लेकिन आज उसने जेल में बने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या (Prisoner Commit Suicide) कर ली. इस कैदी का नाम अभिषेक है, वो साल 2018 से ही जेल में बंद था. 4 महीने पहले ही रेप के मामले में उसे उम्रकैद की सजा दी गई थी. सजा मिलने के बाद से ही वो काफी परेशान चल रहा था. लेकिन परिवार ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है.
उम्रकैद की सजा काट रहा था कैदी
खबर के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ मोहल्ले निवासी अभिषेक पर 2018 में एक इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 4 साल तक बरेली जिला अदालत में चली सुनवाई के बाद अभिषेक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. आजीवन कारावास की सजा सुनकर अभिषेक डिप्रेशन में आ गया था और काफी परेशान रहने लगा था. जिसके बाद बीती रात को उसने जेल में बने अस्पताल में अंगोछे से पंखे पर फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली.
परिवार ने लगाया जेल में हत्या का आरोप
मृतक कैदी अभिषेक शर्मा के पिता सूर्य प्रकाश शर्मा का आरोप है कि जेल में उसकी हत्या की गई है. उन्होने कहा कि मेरा बेटा एक लड़की से प्यार करता था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवालों ने मेरे बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था. जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुना दी गई. पिता ने कहा कि अभिषेक कहता था कि जेल में उसकी हत्या करवा दी जाएगी.
मृतक कैदी अभिषेक शर्मा के पिता सूर्य प्रकाश शर्मा का आरोप है कि जेल में उसकी हत्या की गई है. उन्होने कहा कि मेरा बेटा एक लड़की से प्यार करता था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घरवालों ने मेरे बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था. जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुना दी गई. पिता ने कहा कि अभिषेक कहता था कि जेल में उसकी हत्या करवा दी जाएगी.
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने दी ये जानकारी
वही इस मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर राम दुलारे पांडेय ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना आई थी कि उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस और एसीएम टू शिल्पा ऐरन को जेल भेजा गया था. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी करवाई जायेगी.
वही इस मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर राम दुलारे पांडेय ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना आई थी कि उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस और एसीएम टू शिल्पा ऐरन को जेल भेजा गया था. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी करवाई जायेगी.
ये भी पढ़ें-