Bareilly News: वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के जिले बरेली (Bareilly) में बंदरो का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार रात को यहां बेहद दर्दनाक घटना हो गई, जब बंदरों ने एक पिता की गोद से 4 महीने के बच्चे को छीनकर 3 मंजिल छत से नीचे फेंक दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पिता बिजली नहीं होने की वजह से बच्चे को ऊपर छत पर लेकर गया था. चार दिन बाद बच्चे का नामकरण संस्कार होना था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
4 महीने के बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंका
ये दुखद घटना बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका कस्बे कस्बे की है. जहां रहने वाले किसान निर्देश उपाध्याय रात को ज्यादा गर्मी होने की वजह से अपने चार महीने के बच्चे को लेकर रात में छत पर टहलने लगे. अचानक थोड़ी देर बाद उनकी छत पर बंदरों का झुंड आ गया और उन्होंने उन पर हमला बोल दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने आवाज लगाई लेकिन कुछ बंदर उन्हें लिपट गए. जब तक आवाज सुनकर घरवाले उनकी मदद के लिए आए उससे पहले ही बंदरों ने उनसे बच्चे को छीन लिया और भागने लगे और कुछ ही पलों में बंदरों ने उनके कलेजे के टुकड़े को छत से नीचे फेंक दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
मातम में बदली घर की खुशियां
निर्देश के पहले बेटे तनिष्क के सात साल बाद ये दूसरा बेटा हुआ था. चार दिन बाद उनके बेटे के नामकरण की तैयारियां चल रहीं थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. पलभर में उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गईं. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. आपको बता दें कि इस इलाके में बंदरों को जबरदस्त आतंक है. पहले भी यहां बंदर लोगों पर जानलेवा हमले कर चुके हैं. वहीं इस मामले पर डीएफओ समीर कुमार ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि बंदर आमतौर पर इंसानों के साथ रहने के आदि हो गए हैं. जहां भी ज्यादा बंदर है तो वो जब भी छत पर जाएं तो डंडा हाथ में जरूर रखें.
ये भी पढ़ें-