Bareilly News: बरेली (Bareilly) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के बाहर पोस्टर लगाकर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसका नाम मोहम्मद समद है. पुलिस के मुताबिक इसी शख्स ने जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर चिपकाकर इमाम को निकालने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई हैं. 


जामा मस्जिद को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बरेली में जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाकर मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मामले में मोहम्मद समद को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि मोहम्मद शमद ने ये धमकी भरी चिट्ठी यहां क्यों लगाई थी और उसका मकदस क्या था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 



Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है' 


गेट के सामने लगाया गया था पोस्टर


दरअसल, पिछले दिनों ही बरेली की जामा मस्जिद के सामने पर्चा चिपकाकर मस्जिद को उड़ाने की धमकी दी गई थी. मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने बताया था कि जब सुबह वो जामा मस्जिद पहुंचे तो उन्हें गेट पर एक पोस्टर चस्पा मिला, जिसमें लिखा था कि मस्जिद के इमाम को यहां से निकाल दो वर्ना गोली मार दी जाएगी. जुमे वाले दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस पोस्टर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद इमाम ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी.


पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसके बाद मोहम्मद शमद को गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी पढ़ें-