Bareilly Murder: बरेली पुलिस ने महिला सिपाही (Lady Constable Murder) की हत्या के आरोप में उसके फौजी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी जाट रेजीमेंट में तैनात है. उस पर आरोप है कि उसने जहर देकर अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस (Police) ने इस मामले में महिला सिपाही का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा को लैब में जांच के लिए भेजा गया, जिसमें महिला सिपाही की जहर से मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


कमरे में पड़ा मिला था शव


कैंट थाना पुलिस ने करीब ढाई महीने पहले हुई महिला कांस्टेबल शिखा नैन की हत्या के आरोपी फौजी पति आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. आकाश बरेली के जाट रेजीमेंट में तैनात है. उस पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि कैंट थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शिखा नैन का शव उसके कमरे में मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था, जिसके बाद महिला सिपाही के मायके वालों ने कैंट थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था.


परिजनों के मुताबिक आकाश और शिखा की 2019 में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदली फिर दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद से  ही आकाश शिखा को दहेज के लिए परेशान करता था और अक्सर उसके साथ मारपीट भी करता था.  


बिसरा जांच से हुआ हत्या का खुलासा


जब पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी तो फिर उसके बिसरा को जांच के लिए लैब में भेजा गया. बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जाट रेजीमेंट में तैनात फौजी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने नियमों के मुताबिक आरोपी आकाश की गिरफ्तारी से पहले जाट रेजीमेंट जाकर उच्च अधिकारियों से उसकी गिरफ्तारी की अनुमति ली और अनुमति मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी पढे़ं- UP Politics: सपा महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, गैंगस्टर एक्ट में है आरोपी