Ashraf Ahmad In Jail: बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं हैं. जेल में बंद अशरफ को अपने करीबी सहयोगियों से अवैध तरीके से मुलाकात कराने और सामान पहुंचाने के आरोप में जिला जेल के बंदी रक्षक सहित दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.


बरेली की थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने नई जिला जेल-केंद्रीय कारागार-2 की कैंटीन में सामान की आपूर्ति करने वाले अशरफ के करीबी साथी और एक बंदी रक्षक को मंगलवार अपराह्न में गिरफ्तार किया.


जेल में अशरफ को रुपए और सामान पहुंचाता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, जेल की कैंटीन में सामान ले जाने वाला दयाराम कथित तौर पर जेल में अशरफ को रुपए और सामान पहुंचाता था और बंदीरक्षक करीबियों से उसकी अवैध तरीके से मुलाकात कराता था. इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत पांच नामजद के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.


मामले में 5 लोगों पर नामजद मामला दर्ज
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि यह रिपोर्ट नई जेल के चौकी प्रभारी अनिल कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है. इसमें अतीक अहमद के जेल में बंद भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ, अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान की आपूर्ति करने वाला दयाराम उर्फ नन्हे, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी को नामजद किया गया है.


उन्होंने बताया कि इसके अलावा जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मचारी और अशरफ के अज्ञात साथियों को भी इसमें आरोपी बनाया गया है. आपको बता दें कि राजू पाल की हत्या के आरोप में बाहूबली अतीक अहमद के साथ-साथ उनका भाई अशरफ अहमद भी आरोपी है और  इसी आरोप में वे जेल में बंद है.


ये भी पढ़ें: UP Breaking News Live: होली पर यूपी पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी नजर, अराजक तत्वों पर एक्शन की तैयारी


शफीक