Bareilly Road Accident: यूपी के बरेली (Bareilly) में हुए दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) का टायर फटने से कार पलट गई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. ये हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाईपास के पास अहलादपुर पुलिस चौकी के पास हुआ. इस हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग उत्तराखंड के रामनगर (Ramnagar) से हरदोई (Hardoi) जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


टायर फटने से पलटी स्विफ्ट डिजायर कार


खबर के मुताबिक उत्तराखंड के रामनगर में रहने वाले पांच लोग स्विफ्ट डिजायर कार से हरदोई में जियारत के लिए बिलग्राम दरगाह जा रहे थे. जैसे ही ये लोग इज्जतनगर इलाके में नेशनल हाइवे 24 बड़े बाईपास पर अहलादपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचे उनकी कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार पलटकर रॉन्ग साइड चली गई और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. 


कार सवार 5 लोगों की मौत


मृतकों की पहचान नैनीताल जिले के थाना कोतवाली में रहने वाले मो. सगीर, मुजम्मिल, मो. ताहिर, इमरान और मो. फरीद के रूप में हुई है. पुलिस ने पांचों शवों के पंचनामा कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि दो कारों में सवार होकर ये सभी लोग हरदोई जियारत के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में एक कार हादसे का शिकार हो गई. 


एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इज्जतनगर क्षेत्र में सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, सभी के शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया है. पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.