Bareilly News: बरेली (Bareilly) के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर में आज सुबह स्कूल पढ़ने जा रही 3 बच्चियों का सरेआम अपहरण (Kidnap) करने की खबर से हड़ंकप मच गया. बच्चियों ने जब चीख पुकार की तो आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया. तीनों बच्चियां सगी बहन है. इस घटना के बाद वो काफी डरी-सहमी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस (Police) ने इस मामले पर अलग ही थ्योरी पेश की है. पुलिस इस घटना को अफवाह बता रही है, जबकि स्कूल के टीचर, प्रत्यक्षदर्शी और बच्चों की मां का कहना है कि उनकी बच्चियों का अपहरण करने की कोशिश की गई है.
3 स्कूली बच्चियों के अपहरण की कोशिश
खबर के मुताबिक आज सुबह करीब 7 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर में तीन बच्चियों के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया. मौके पर डायल 112 पुलिस, थाना पुलिस समेत सीओ पहुंचे. लोगों ने बताया कि इन तीनों बच्चियों का कार सवार लोगों ने अपहरण करने की कोशिश की, उन्होंने जब बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो आसपास के सभी लोग वहां इकट्टा हो गए, जिसके बाद अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गए. वही स्कूल के शिक्षक का कहना है जब हम सुबह स्कूल आए तब जानकारी हुई स्कूल की तीन छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश की गई, ये बच्चियां रो रही थी, जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी सूचना दी.
Lok Sabha Election: अदिति सिंह का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कहा- रायबरेली में भी जीतेगी BJP
पुलिस ने खबर को बताया अफवाह
इस पूरे मामले पर पुलिस अलग ही बात कह रही है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बरेली पुलिस इस मामले का खंडन करती है. टीचर ने बच्चों को डराने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई थी. जिसके लिए टीचर को हिदायत दी गई है. बच्चों का कोई अपहरण करने की कोशिश नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-