UP News: बरेली (Bareilly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) के सीएम योगी (CM Yogi) के खिलाफ भड़काऊ बयान के बाद शहजिल इस्लाम के साथ ही सपा की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को सपा कार्यालय की बिजली गुल हो गई हैं. बिल जमा नहीं करने की वजह से सपा कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.
कितना है बकाया
बरेली के सिविल लाइन्स स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. सपा कार्यालय पर पांच साल का बिजली बिल बकाया है. सपा कार्यालय पर 1,15,752 रुपये का बिल बकाया है. पांच साल से सपा कार्यालय का बिल नहीं जमा किया गया है. बिजली विभाग पांच साल तक सपा कार्यालय पर रहम दिली दिखाता रहा. जबकि आम आदमी का दो महीने का बिल बकाया होने की वजह से उसका कनेक्शन काट दिया जाता है.
किसके नाम से है कनेक्शन
इस मामले में एसडीओ गौरव शर्मा का कहना है कि बिल जमा करने के लिए सपा नेताओं को कई बार फोन करके जानकारी दी गई. लेकिन बिल जमा नहीं किया गया. जिसके बाद सपा कार्यालय का कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने बताया कि सपा कार्यालय का कनेक्शन वीरपाल सिंह यादव के नाम से है. वीरपाल यादव सपा में जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव हैं.
क्या बोले जिलाध्यक्ष
वहीं इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप का कहना है कि उनकी ये जानकारी में नहीं था, न ही उन्हें बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि ये बिल करीब पांच साल का है. मैं अभी ढाई महीने पहले ही जिलाध्यक्ष बना हुं. अब बिल जमा करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Etawah News: इटावा में सिपाही ने कलाई की नस काटकर मारी खुद को गोली, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट