Bareilly News: बरेली में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय पर सपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सदस्यता अभियान प्रभारी, विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली (Mehboob Ali) पहुंचे. इस दौरान सपा से जुड़े सभी नए और पुराने नेता कार्यक्रम में दिखाई दिए लेकिन सपा विधायक शहजिल इस्लाम (Shazil Islam) शामिल नहीं हुए. ये पहला मौका नहीं था जब विधायक शहजिल इस्लाम सपा से दूर दिखाई दिए हों. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या शहजिल इस्लाम का सपा से मोह भंग हो गया है. क्या बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं. 


सदस्यता कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शहजिल इस्लाम
दरअसल सपा दफ्तर में पार्टी के सदस्यता प्रभारी महबूब अली ने तमाम पदाधिकारियों और नेताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तमाम सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे लेकिन भोजीपुरा विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम नदारद रहे. इससे पहले जब एमएलसी चुनाव हुआ उस वक्त भी उन्होंने वोट नहीं डाला था यही नहीं राष्ट्रपति चुनाव में भी उन पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा था. ऐसे में सपा से शहजिल इस्लाम की इस दूरी को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. सपा के कार्यक्रमों और पार्टी के बड़े नेताओं को इग्नोर करना चर्चा का विषय बना हुआ है.


शहजिल इस्लाम को लेकर उठे सवाल


वहीं जब सपा नेता महबूब अली से शहजिल इस्लाम को लेकर सवाल किया गया तो वो नाराज दिखे और कहने लगे कि विषय से हटकर सवाल करना ठीक नहीं है. मैं यहां सिर्फ सदस्यता अभियान के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि शहजिल इस्लाम पार्टी के विधायक है और उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बातचीत होती रहती है. हो सकता है वो किसी काम में व्यस्त हो इसलिए यहां नहीं आ पाए है.  
UP Politics: 'यूपी पहले कृषि प्रधान था, अब जाति प्रधान है', जानें- ओम प्रकाश राजभर ने क्यों किया ये दावा


बरेली में 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
बरेली में हुई बैठक में सदस्यता अभियान का लक्ष्य चार लाख सदस्य निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की. सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक महबूब अली ने कहा कि कार्यकर्ता सपा की रीढ़ हैं और सपा के पास जितनी बड़ी कार्यकर्ताओं की फौज है उतनी किसी दल के पास नहीं है. हम लोग बूथ स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर हर विधानसभा में कैंप करेंगे और जन-जन तक सपा का पैगाम पहुंचाएंगे. 


ये भी पढ़ें-