Swatantra Dev Singh Latest News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए खासतौर से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर रविवार को आरोप लगाया कि ये दोनों दल राज्य में इस विरोध को हवा दे रहे हैं. रामपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जा रहे स्‍वतंत्र देव सिंह ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि विपक्ष बीजेपी सरकार के हर अच्छे काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है.


'विरोध को हवा दे रहे सपा और कांग्रेस'
मंत्री ने कहा कि जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद कमजोर हो चुके विपक्षी दल अब लोगों को भड़काने की ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. सपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि इसी दल के अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर विरोध किया था जबकि वही वैक्सीन कारगर साबित हुई. अब सपा और कांग्रेस लोगों को भड़काकर अग्निपथ योजना के विरोध को हवा दे रहे हैं, विरोध करा रहे हैं, लेकिन युवाओं को समझना चाहिए कि अग्निपथ योजना बहुत अच्छी है, इससे युवाओं का बहुत हित होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटा और खोखला किया.


Bareilly News: 'मुसलमान पत्थरबाज नहीं, भाईचारे में रखते हैं यकीन', मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान


'परिवारवाद के कारण जनता सपा और कांग्रेस को नकारा'
मंत्री ने कहा कि जनता ने कांग्रेस और सपा को वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने की वजह से नकार दिया, इसलिए अब ये लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, यह ओछी राजनीति है. मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बरेली में सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक भी की और सिंचाई परियोजनाओं के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश सिर पर है, इसलिए बाढ़ नियंत्रण के इंतजाम तत्काल पूरे कर लिए जाएं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई रामपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां 23 जून को मतदान होगा. यहां बीजेपी से घनश्याम लोधी और सपा के आसिम राजा उम्मीदवार हैं.


Protest against Agnipath Scheme:अग्निपथ को लेकर हुए बवाल के बाद यूपी में अब तक कुल 387 गिरफ़्तार