Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली (Bareilly) के शेरगढ़ में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव (Stone Pelting) हुआ, जिससे ग्राम प्रधान के बड़े भाई की मौत हो गई जबकि दो लोग पथराव में घायल हो गए. ये विवाद नाली निर्माण को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. गांव में हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस (Police) बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 



ये घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कला की है, जहां नाली के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. जिसमें ग्राम प्रधान के बड़े भाई शराफत की पत्थर लगने से मौत हो गई, जबकि प्रधान के छोटे भाई भी पथराव से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में ग्राम प्रधान नाली का निर्माण करवा रहे थे, जबकि दूसरा पक्ष नाली का विरोध कर रहा था. जिसकी वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया और फिर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. 


पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कला गांव में नाली के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें पथराव हुआ और पथराव की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के भाई की ओर से 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. गांव में एहतियातन पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: 'इधर देखो, मेरे बड़े भाई... तुम पर गर्व है, तुम योद्धा हो', राहुल के स्वागत में प्रियंका का बीजेपी पर तंज