Bareilly News: बरेली (Bareilly) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद पुलिस (Bareilly Police) प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. धमकी भरा खत किसी ने मस्जिद के गेट पर चस्पा कर दिया. सुबह जब मस्जिद के इमाम जामा मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने ये खत देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी
दरअसल बरेली के किला थाना क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम ने बताया कि सुबह जब वह मस्जिद पहुंचे थे तब उन्होंने देखा वहां किसी ने एक पर्चा चिपकाया है. इस पर्चे में जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस चिट्ठी में लिखा है कि मस्जिद के इमाम को यहां से निकाल दो वर्ना गोली मार दी जाएगी. जुमे वाले दिन मस्जिद को बम से उड़ा दिया जाएगा. खुर्शीद आलम का कहना है किसी ने माहौल खराब करने के लिए ये शरारत की है.




पुलिस को माहौल खराब करने की कोशिश का शक
वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. पुलिस ये जानने की कोशिश में जुट गई है कि आखिर ये पत्र कहां से आया और किसने इसे यहां चिपकाया है. बरेली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.


 ये भी पढ़ें- 


राकेश टिकैत ने दी धमकी, किसानों की मांगे नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च