Bareilly News: बरेली में 10 साल की बच्ची से टीचर के पति ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bareilly Minor Girl Rape: यूपी के बरेली में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. जहां ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला के पति ने बच्ची से रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Bareilly Minor Girl Rape: यूपी के बरेली (Bareilly) में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप (Girl Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां ट्यूशन (Tution) पढ़ने गई 10 साल की बच्ची के साथ ट्यूटर के पति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस (Bareilly Police) ने इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्यूटर के पति ने किया बच्ची से रेप
खबर के मुताबिक बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची पड़ोस में रहने वाली ट्यूटर से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी. इस दौरान ट्यूटर के पति ने मौका पाकर बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बच्ची ने इस घटना की जानकारी घर पर अपने माता-पिता को दी. जिसके बाद बच्ची के परिजन उसे पुलिस थाने लेकर गए और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया 3 लाख रुपये के इनाम का एलान, जानिए-क्या है इसकी वजह
आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने ज्यादा जानाकारी देते हुए कहा कि बच्ची पड़ोस के ही घर में महिला से ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी, जहां महिला के पति ने बच्ची के साथ रेप किया है. परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपे के खिलाफ थाने में धारा 363/376AB/376 (2N) /506 आईपीसी व 5/6L.M/6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-