Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में पुलिस की कार्रवाई से परेशान होकर एक महिला ने दारोगा को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला इतनी भड़की हुई थी कि उसने सड़क से लेकर एसएसपी ऑफिस (SSP Office) तक दरोगा को जमकर पीटा. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने दारोगा को बचाने की कोशिश करते भी नजर आए. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो (Video) बना लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. 


महिला ने की दारोगा की पिटाई
दारोगा जी की पिटाई का ये वीडियो बरेली के एसएसपी ऑफिस का है. दरअसल बहेड़ी थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी महिला एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची थी. इस दौरान उन्हें दारोगा मोहित चौधरी मिल गए. जिसके बाद महिला आग बबूला हो गई और फिर जूतों की माला बनाकर दरोगा को पहनाने की कोशिश की, इसके बाद उसने उन्ही जूतों से दारोगा को पीटना शुरू कर दिया. महिला इतनी गुस्से में थी कि उसने सड़क से लेकर एसएसपी दफ्तर तक उसे पीटती ही रही. पुलिस की पिटाई होते देख आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. 


दारोगा पर इस वजह से भड़की थी महिला
महिला का आरोप है कि एक शख्स ने उसे शादी का झांसा देकर कई सालों तक रेप किया. इस मामले की शिकायत करने के लिए जब महिला बहेड़ी थाने तो वहां उसे दारोगा मोहित चौधरी मिला. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने आरोपी के साथ ही सांठगांठ कर ली और उससे 50 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद जब वो महिला थाने पहुंची तो उसके साथ गाली गलौज की और 151 में चालान करके जेल भेज दिया. जिसके बाद महिला ने कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला.




दारोगा को देखते ही महिला को आया गुस्सा


इस बीच दारोगा का कुछ दिन पहले बहेड़ी थाने से ट्रांसफर हो गया और उसे असरफ खां छावनी पुलिस चौकी का चौकी इंचार्ज बना दिया गया. सोमवार को जब महिला एसएसपी से शिकायत करने दफ्तर पहुंची तो आरोपी दारोगा भी वहां आया हुआ था. महिला की नजर जैसे ही उस पर पड़ी उसका पारा चढ़ गया और उसने वहीं दारोगा को पीटना शुरू कर दिया.


UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर CM योगी का बड़ा दावा- यूपी की सभी सीटों पर जीतेगी BJP


एसपी क्राइम ने कही ये बात
इस मामले पर एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है. पुलिस महिला को थाने ले गई है जहां महिला पुलिस और डॉक्टरों की टीम उसकी काउंसलिंग कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. ये मामला 15 साल पुराना है, जिसमें वो किसी युवक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Twin Tower Demolition: 'सभी गैर-कानूनी इमारतों में बारूद लगा देना चाहिए', ट्विन टावर गिराए जाने पर बोले अखिलेश यादव