UP News: बस्ती जिले के नगर थाना की पुलिस (Police) ने बच्चा चोर गैंग (kid thief gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पाल्हा गांव (Palha Village) का है. यहां के निवासी सनीत कुमार का 5 वर्षीय पुत्र विभान को बदमाश बहला फुसलाकर उसे ले जा रहे थे. अचानक बच्चे ने शोर मचा दिया जिससे उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई. शोर सुनकर ग्रामीण जुट गए और उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने बच्चों को लेकर जाने वाले बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बच्चों की चोरी की घटना खुलासा हुआ.


क्या कहा एसएसपी देवेंद्र नाथ चौधरी ने
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि जिस व्यक्ति से बच्चे का सौदा किया गया था. उसके कोई बच्चा नहीं है. बच्चे को चुराने वाले बदमाशों के पास से 3 लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. जो बच्चे का सौदा करने के लिए उन्हें मिला था. बच्चा चुराकर उसे बेचने के लिए ले जाने वालों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हथिया दूबे उत्तम पुर गांव निवासी राज बहादुर सिंह, नन्‍दलाल विश्वकर्मा, पाल्हा गांव निवासी राम ललित निषाद के रूप में हुई.


Hardoi News: एक महीने की बेटी का शव लिए न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची मां, पुलिसवालों ने गाली-गलौज कर भगाया


पिता से हुई थी बेचने की बात
एएसपी ने बताया कि बच्चा चुराने का सौदा करने वाले नंदलाल ने पूछताछ में बताया कि बच्चे को खरीदने के लिए नासिक के पांडुरन नामक व्यक्ति से सौदा किया था. सौदा होने के बाद लगभग एक सप्ताह पहले 4 लाख 50 हजार रुपए मंगाया था. उस पैसे में से राज बहादुर सिंह को 2 लाख 20 हजार रुपये दिए थे. बच्चे को खरीदने के लिए उसके पिता सनीत से राज बहादुर सिंह और राम ललित ने बात की थी. वह बच्चे को बेचने के लिए पहले तैयार थे, लेकिन बाद में बच्चा देने से मना कर दिया. इसके बाद उन दोनो ने बच्‍चे को चुरा लिया. बच्चा चुराकर लाते समय ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. बताया कि बच्चे को नियमानुसार उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों और बच्चा खरीदने के लिए उन्हें पैसा देने वाले नंदलाल को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर कोर्ट भेजा गया है.


UPPSC PCS Result 2022: यूपी पीसीएस मेन्स एग्जाम 2021 के नतीजे घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन