Basti Firing: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में दूध का बकाया पैसा मांगने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने तमंचे से फायर (Firing) कर दिया. ये गोली दूध खरीदने वाले के 12 साल के बेटे को लग गई, जिससे वो घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और उन्होंने आरोपी अंशु दुबे को पकड़ लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Basti Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


खबर के मुताबिक बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र के कैथवलिया गांव में रहने वाला बलराम यादव पिपरौला निवासी अंशू उर्फ अनुराग दुबे से दूध खरीदता था. इस बीच बलराम पर दूध का कुछ पैसा बकाया हो गया. जिसे वसूल करने के लिए दूधिया अंशू दुबे अपने एक साथी के साथ उनके घर पहुंच गया और बलराम यादव से दूध का बकाया पैसा मांगने लगा. इस दौरान हिसाब को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अंशू दुबे ने अपना तमंचा निकाल लिया और फायर कर दिया. ये गोली वहां खड़े बलराम यादव के 12 साल के बेटे के बाएं पैर के घुटने में जा लगी, जिससे वो वहीं गिर पड़ा. 


गोली की आवाज सुनकर इकट्ठा हुए लोग


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी अंशू दुबे को पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी मौके से तमंचा लेकर मौके से फरार हो गया. बच्चे को गोली लगते ही परिजन आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इधर गांववालों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अंशू को हिरासत में ले लिया. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस ने घटना स्थल में पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है. इस बारे में और जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी विनय चौहान ने बताया कि घायल बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही फरार हुए अंशू के साथी की तलाश में टीमें भेज दी गई हैं.


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, जानें- क्या कहा?