Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर मचे घमासान को लेकर आज भारत बन्द के आहवान को देखते हुए बस्ती (Basti) जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. डीएम, एसपी ने पैदल मार्च कर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बस्ती रेलवे स्टेशन (Basti Railway Station) को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिलाधिकारी व कप्तान ने फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा की कमान संभाली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन संदिग्ध व्यक्तियों और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.
बस्ती में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
बस्ती जनपद की सीमाओं पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर कर दी गई है. जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और जिले में धारा 144 लागू है. खुद डीएम, एसपी ने फूट पेट्रोलिंग कर जिले की सुरक्षा की कमान संभाली ली है जिले को कई सेक्टर में बांट कर प्रशासन द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं सभी रेलवे स्टेशनों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासन की सतर्कता के चलते जिले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की जा रही है. हर एक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा इकट्ठा होने का आह्वान किया गया था. जिसको देखते हुए समस्त जनपद में सेक्टर स्कीम लगाई गई है और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. सभी को अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद एसपी बस्ती के साथ फुट पेट्रोलिंग की. जिले के सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है.
ये भी पढ़ें-