UP News: बस्ती जेल में खाकी ने बगावत के सुर नजर आ रहे हैं. यह बगावत जेल के सिपाहियों ने अफसरों की तानाशाही के रवैये के खिलाफ की गई है. दरअसल, कथित तौर पर मामला जेल में बंद बंदियों द्वारा सिपाहियों के साथ मारपीट का है. कैदियों ने जेल में ड्यूटी कर रहे सिपाहियों को थप्पड़ मारे और उन्हें अपमानित किया और जब पीड़ित सिपाहियों ने जेल अधीक्षक से इस बात की शिकायत की तो कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे सिपाहियों में आक्रोश फैल गया और जेल में ड्यूटी करने वाले सारे सिपाहियों ने जेल अफसरों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए विरोध करने लगे.


सिपाहियों ने किया ड्युटी करने से इंकार
बता दें कि सिपाहियों का आक्रोश यहां तक बढ़ गया कि सिपाहियों ने ड्यूटी करने से भी इंकार कर दिया. पीड़ित सिपाही इलू राणा, शोएब और सूरज के साथ कुछ अन्य कैदियों ने मारपीट की. जेल में बंद कैदियों ने उन्हे थप्पड़ तक मार दिए. जिससे सिपाहियों को चोटें भी आई है. इस बात की शिकायत करने पर जेल अधीक्षक ने बंदियों पर एक्शन लेने के बजाए उल्टा उन्हे सस्पेंशन का डर दिखाया गया. जिन कैदियों ने सिपाहियों को मारा उसके सामने जेल अधीक्षक ने उल्टा उन्हे ही डांटा, जिससे क्षुब्ध होकर सिपाही जेल के बाहर आ गए और मांग करने लगे कि जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती वो अपनी इज्जत दांव पर रखकर ड्यूटी नहीं करेंगे.


Ghaziabad News: गाजियाबाद नगर निगम ने RWA को दी चेतावनी, सिक्योरिटी के नाम पर गेट बंद करने पर वसूला जाएगा जुर्माना


जेल अधीक्षक ने जल्द ठीक होने का किया दावा
पीड़ित सिपाहियों ने यह मांग की है कि जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पूरा मामला जब तूल पकड़ता देख जेल अधीक्षक वीके पांडे खुद सिपाहियों से बात करने के लिए जेल के बाहर आए मगर काफी देर समझने और मान मनौव्वल के बावजूद नाराज सिपाही मानने को तैयार नहीं थे. जेल अधीक्षक ने कहा कि छोटी बात को बड़ा करके पेश किया जा रहा है और अनुशासनहीनता भी की जा रही है लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Gorakhpur Crime News: छत्तीसगढ़ के युवक को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह सदस्य गिरफ्तार