Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में बाइक सवार दो कांवड़िया सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये दोनों कांवड़िया शिवरात्रि (Shivratri) के मौके पर बाबा भदेश्वरनाथ से जलाभिषेक कर वापस लौट रहे थे, तभी बाइक चालक को नींद की झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई और हाईवे (Highway) के किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. 


नींद की झपकी लगने से रेलिंग से टकराई बाइक


खबर के मुताबिक ये दोनों कांवड़िया अयोध्या जनपद के सोहवाल के रहने वाले हैं. आज सुबह जब ये दोनों बाइक से बाबा भदेश्वरनाथ से जलाभिषेक करने के बाद लौट रहे थे तभी हरैया नगर पंचायत कार्यालय के सामने हाईवे पर नींद की झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित हो गई और हाईवे के किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. इस हादसे में प्रदीप कुमार और बृजकिशोर दोनों कांवड़िया बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही एसओ शैलेश कुमार सिह अपने पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. 


सपा नेता Swami Prasad Maurya से UP STF ने की पूछताछ, जानें- क्या है पूरा मामला? 


हादसे में एक कांवड़िये की मौत


घटना की सूचना पर सीओ हरैया, शेषमणि उपाध्याय व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर अस्पताल पर पहुंचे. जहां उन्होंने हादसे में घायल बृजकिशोर का हालचाल लिया. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें-