Basti News: बस्ती की कप्तानगंज विधानसभा से बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के घर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और पूरे घर की तलाशी ली. हालांकि मामले में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि चोर अपने साथ क्या चोरी करके ले गए हैं क्योंकि पूर्व विधायक और उनके प्रतिनिध बाहर है. पुलिस (Police) द्वारा उन्हें चोरी की सूचना दे दी गई है. जिसके बाद वो कप्तानगंज वापसी के लिए निकल चुके हैं. 


बीजेपी के पूर्व विधायक के घर चोरी


इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है. पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला के वापस लौटने पर ही पता चल सकेगा कि अलमारी में क्या रखा था और कितने सामान की चोरी हुई है. घटना को लेकर पूर्व विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के प्रतिनिधि सुनील पांडेय से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि नेताजी और वो खुद अभी बाहर हैं, कप्तानगंज पहुंचकर वह मामले की जांच पड़ताल करके इसकी लिखित तहरीर थाने में देंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे.


दरअसल कप्तानगंज क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चोरी की कई घटना सामने आई है वहीं पुलिस द्वारा अभी कल ही एक चोरी का खुलासा किया गया और दो चोरों को गिरफ्तार किया गया. इस बीच पूर्व विधायक के कार्यालय में चोरी की ये घटना सामने आई है, जिससे स्थानीय लोग कप्तानगंज पुलिस के कार्य प्रणाली और रात्रि गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं. 


इस घटना को लेकर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कप्तानगंज थाना अंतर्गत प्रातःकाल सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व विधायक शुक्ला जी का ऑफिस है वहां पर ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए जिसके द्वारा ये घटना की गई है, उसके बारे में जानकारी की जा रही है. क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं उसको देखते हुए पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जा रही है ताकि आगे घटनाएं न होने पाए. 


UP Bypolls: शिवपाल यादव की 'मदद' लेने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- हम नाराजगी का फायदा नहीं उठाते