UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना में एक नाबालिग लड़की का सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है. किशोरी का शव मेरठ छावनी क्षेत्र में डोगरा मंदिर के पास नाले में मिला. माना जा रहा है कि किशोरी की उम्र 14 से 16 के आसपास थी. मंगलवार शाम उसके शव को नाले से आवारा कुत्ते खींचने लगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चंद्रकांत मीणा ने कहा कि शव लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ छावनी क्षेत्र में डोगरा मंदिर के पास नाले में पाया गया है.


'जानकार ने की है हत्या'
मीणा ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि किशोरी की हत्या उसके किसी जानकार ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काट दिया. उसकी पहचान का पता करने के लिए सिर का पता लगाने का प्रयास जारी है. पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं."


Rudraprayag News: केदारनाथ यात्रा में पांच साल के शिवाय की मौत, हत्या का आरोपी कंडी संचालक अब भी फरार


मंगलवार की है घटना
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर शाम की है. मेरठ के कैंट क्षेत्र में डोगरा मंदिर के पास के नाले पर एक किशोरी का शव मिला है. लोगों ने इस घटना की सूचना लालकुर्ती पुलिस को दी. एएसपी चंद्रकांत मीणा और लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से निकाला. एएसपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि किशोरी की उम्र 14 से 16 साल की है. शव से कुछ दूर पर किशोरी के कपड़े मिले हैं. शव देखने से लग रहा है कि हत्या दो हफ्ते पहले की गई है.


Prayagraj News: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के तबादले पर क्यों नाराज हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बताई वजह