Yogi Adityanath On Agnipath Scheme: केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर युवाओं को भरोसा दिया है. सीएम योगी ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल सेवा देने वाले अग्निवीरों (Agniveer) को नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अग्निपथ योजना में शामिल होकर सशस्त्र बलों के लिए काम करने वाले युवाओं को पुलिस और अन्य विभागों में प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने अपील की कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. 


सीएम योगी ने दिया आश्वासन


अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराज युवाओं को आश्वासन देते हुए ट्वीट किया कि "युवा साथियो, 'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं. माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी.



नौकरियों में प्राथमिकता का भरोसा


इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा था कि 'अग्निपथ योजना' युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी. उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी.यूपी की सरकार आश्वस्त करती है कि 'अग्निवीरों' को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी. 


आपको बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस योजना के तहत 17 साल से 21 के युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा, ये युवा चार साल तक सेना में अपनी सेवा देंगे. इन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. चार साल बाद 25 फीसद अग्निवीरों को स्थायी कर दिया जाएगा और बाकी सेवानिवृत्त हो जाएंगे. युवा चार साल बाद अपने भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे चार साल बाद वो एक बार फिर से बेरोजगार हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा