Baghpat News: योगी सरकार (Yogi Government) पार्ट-टू में अधिकारी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि अफसरशाही को पीछे छोड़ आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. लखनऊ (Lucknow) से पांच सौ किमी दूर इसकी एक छोटी सी बानगी बागपत (Baghpat) जिले में उस समय देखने को मिली, जब जिलाधिकारी राजकमल यादव (DM Rajkamal Yadav) अफसरों के साथ कलक्ट्रेट से बस में बैठकर खेड़की गांव पहुंचे. ऐसे में जब लाेग डीएम और दूसरे अफसरों को बस से नीचे उतरते देखा तो चौंक गए. इस मौके पर उनका खेड़की गांव में स्वागत भी किया गया.


खेड़की गांव पहुंचे डीएम ने प्राइमरी स्कूल में चौपाल लगाकर लोगों की जन समस्याओं को सुना. यहीं नहीं लोगों के दरवाजों पर भी पहुंचे और सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं को पूछा. जिलाधिकारी ने पुष्टाहार की भी जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पुष्टाहार और राशन वितरण समय से हो रहा है. इस संबंध में किसी भी तरह की समस्या नहीं है. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से स्कूल में अध्यापकों के आने के बारे में पूछा, जिसपर लोगों ने कहा कि शिक्षक समय से आते हैं और बच्चों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा दे रहे हैं.




ट्रांसफार्मर को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश


इस बीच जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर समस्या का समाधान करते हुए लोगों की सुविधा के अनुसार लगवाया जाए. वहीं खेड़की गांव में रोडवेज स्टैंड बनवाने की बात कही, जिससे आने-जाने के लिए लोग लाभ ले सकें. इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए स्कूल के भवन को देखा और बच्चों से भी पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली. वहीं तालाब की सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए.




कृषि उपनिदेशक ने दिया अपना नंबर


जन चौपाल में कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार ने किसानों के हित में सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों को अपना नंबर भी दिया. उन्होंने बताया कि कोई भी किसान मोबाइल नंबर पर अपनी समस्या बताकर समाधान करा सकता है. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम अनुभव सिंह, डिप्टी कलेक्टर पूजा आदि अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे से पहले Gorakhnath मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, तय होगा ट्रैफिक रूट


Ayodhya International Airport: अयोध्या में 318 एकड़ जमीन में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, योगी सरकार और AAI के बीच हुआ समझौता