Bhai Dooj 2022: यूपी के मथुरा (Mathura) जनपद की जिला जेल (Jail) में हर बार की तरह इस बार भी भाई दूज (Bhai Dooj) के त्योहार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जहां भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार पर बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना की. लेकिन इस बार मथुरा जेल में इस त्योहार को लेकर खास इंतजाम किए गए थे. जहां पिछले साल बहनों ने जमीन पर बैठकर अपने भाईयों को तिलक किया तो वहीं इस बार जेल प्रशासन ने इसके लिए अलग व्यवस्था की थी. बहनों ने कुर्सी पर बैठकर अपने भाई का तिलक किया.

  


मथुरा जेल में मनाया गया भाई दूज का त्योहार

भाई दूज के त्योहार पर जेल प्रशासन ने लगभग 800 लोगों को कुर्सियों पर बैठा कर तिलक करने की व्यवस्था की है, जिन बंदियों को बहन से तथा जिन बहनों को भाइयों से मिलना है उनके लिए जेल प्रशासन ने पहले आवेदन मांगे और एक सूची तैयार की थी. इसके बाद बंदियों से मिले आवेदनों के आधार पर जेल में कुर्सियां डाली गईं. ये कुर्सियां 50-50 के ग्रुप में लगाई गई हैं जिससे सभी बहनें अपने भाइयों का आराम से तिलक कर सके. 


बेहद अलग दिखा जेल का नजारा
भाई दूज के अवसर पर जिला जेल के बाहर आज सुबह से ही बहनों की लंबी-लंबी लाइन लगना शुरू हो गया. ग्रामीण क्षेत्र से आई बहनें तो सुबह ही जिला जेल के गेट पर बैठ गई और अपनी बारी का इंतजार करने लगी. इन बहनों ने जब जेल में प्रवेश किया तो वहां एक अलग ही नजारा दिखाई दिया. भाई दूज के त्यौहार पर बहनें अपने भाईयों से मिलकर बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.


यही नहीं इस खास त्योहार के लिए जेल प्रशासन की ओर से जो तैयारियां की गई थीं उसे देखकर भी बहनें काफी खुश दिखाई दी और उन्होंने इसकी जमकर सराहना की. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अपना दल में बगावत! टिकट बेचने का आरोप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- पैर छूने के लिए कटवानी पड़ती है रसीद