एक्सप्लोरर
Advertisement
Etah News: अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन, किसानों ने दी ये चेतावनी
Etah News: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यूपी के एटा में अग्निपथ योजना का विरोध शुरू गया. उन्होंने कहा कि देश का किसान जवान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता.
Agnipath Scheme Protest: यूपी के एटा (Etah) में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध शुरू गया है. अखिल भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एटा जिला मुख्यालय पर तहसील सदर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर किसान नेताओं ने कहा कि इससे किसान और जवान की भावनाएं आहत हो रही हैं. इस देश का किसान जवान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता.
एटा में अग्निपथ योजना का विरोध
अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सैन्य भर्ती योजना को पुराने स्वरूप में लाते हुए अग्निपथ योजना को समाप्त तुरंत किया जाए. उन्होंने इस बात पर रोष प्रकट किया कि कुछ मंत्री और नेता अग्निपथ योजना के जवानों को अपने कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखने के भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने ऐसे नेताओं से कहा कि वो अपने बच्चों को हम किसानों के यहां भेज दें हम उनसे अपने खेतों पर गाय इत्यादि की रखवाली करवाएंगे और उनको 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन देंगे. उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वो लंबे आंदोलन के लिए तैयार हो जाये ये आंदोलन जीत तक लंबा चलेगा.
UP News: कमिश्नर से पंगा लेना पड़ा भारी, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले नपे एलडीए के चीफ इंजीनियर, जानिए-पूरा मामला
UP News: कमिश्नर से पंगा लेना पड़ा भारी, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले नपे एलडीए के चीफ इंजीनियर, जानिए-पूरा मामला
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
किसान यूनियन ने इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एटा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों की समस्त तहसीलों में संगठन के पदाधिकारी और किसान सहित नौजवानों और महिलाओं ने शांति प्रिय ढंग से प्रदर्शन करके भारत सरकार द्वारा सेना के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को देशहित में तत्काल रद्द किया जाये और पूर्व की भांति सेना में पूर्ण काल के लिए भर्ती प्रक्रिया सुचारू रखी जाए.
किसान यूनियन ने इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एटा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों की समस्त तहसीलों में संगठन के पदाधिकारी और किसान सहित नौजवानों और महिलाओं ने शांति प्रिय ढंग से प्रदर्शन करके भारत सरकार द्वारा सेना के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को देशहित में तत्काल रद्द किया जाये और पूर्व की भांति सेना में पूर्ण काल के लिए भर्ती प्रक्रिया सुचारू रखी जाए.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion