CM Yogi Announcement: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की नई सरकार एक्शन में नजर आ रही है. सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही सीएम योगी ने प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अगले 100 दिनों में युवाओं दस हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सभी चयन बोर्ड को निर्देश दिए हैं.


10 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, "प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं."



मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन
इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "युवा हमारी शक्ति हैं, उत्तर प्रदेश की पहचान हैं. आप सभी युवा मित्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई को और तेज करके पूरे प्रदेश में मा. जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र जन को टैबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे."


वहीं सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के कारण विगत दो शैक्षिक सत्र प्रभावित रहे. विभागीय मंत्री के परामर्श से आगामी सत्र के आरंभ से पूर्व ‘स्कूल चलो अभियान’ के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश में एक भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे.


ये भी पढ़ें


यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड


'बीजेपी से तौबा कर लें, नहीं तो...', फिर चर्चा में आईं तीन तलाक के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली निदा खान, जानें क्या है मामला?