AAP सांसद संजय सिंह से हटी गिरफ्तारी की तलवार! हाईकोर्ट ने दी जमानत
Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh को सुल्तानपुर की कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए थे. अब हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्हें जमानत दे दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संजय सिंह को रेगुलर बेल दे दी है. सुल्तानपुर की अदालत ने संजय सिंह को तीन महीने की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर हाजिर करने का आदेश दिया था.
संजय सिंह ने 23 साल पहले बिजली पानी की समस्या पर धरना प्रदर्शन किया था. लंबे वक्त केस चला और उन्हें सजा हो गई थी.ॉअब हाई कोर्ट ने संजय सिंह को नियमित जमानत दे दी है. संसद संजय सिंह की तरफ से सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र मिश्रा पेश हुए थे.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 23 साल पुराने मामले में हुई तीन महीने की सजा में जमानत दे दी है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 22, 2024
मा.हाईकोर्ट के फ़ैसले से सत्य की जीत हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय श्री सतीश मिश्रा जी का अत्यंत आभार।
सत्यमेव जयते।
जमानत के बाद संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 23 साल पुराने मामले में हुई तीन महीने की सजा में जमानत दे दी है. मा.हाईकोर्ट के फ़ैसले से सत्य की जीत हुई है. वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मिश्रा का अत्यंत आभार. सत्यमेव जयते.
सत्यमेव जयते.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लखनऊ में बनाए 81 परीक्षा केंद्र, इतने लाख छात्र देंगे एग्जाम