Basti Crime News: बिहार पुलिस (Bihar Police) की नाक में दम करने वाले शातिर अपराधी और वांटेड को बस्ती से गिरफ्तार कर लिया, जिसे बिहार पुलिस अपने साथ ले गई. मामला साल 2018 से जुड़ा है, जब बिहार पुलिस ने डकैती और रेप के मामले में बस्ती के तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बिहार पुलिस पिछले 4 साल से इन तीनों अपराधियों की तलाश में थी, लेकिन 6 नवंबर को जब हाईकोर्ट ने एसपी नवादा को तलब किया तब आनन फानन में बिहार पुलिस बस्ती पहुंची और यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक वांटेड अपराधी अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. 


बिहार पुलिस को सालों से थी तलाश
दरअसल इस मामले की शुरुआत साल 2018 से हुई थी जब संत कुटीर आश्रम की साध्वी ने बस्ती जनपद के सेलरहा गांव के निवासी कल्पना चौधरी और उसके दो भाई गिरजा शंकर चौधरी व अजीत चौधरी के खिलाफ बिहार के नवादा जिले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद से ही बिहार पुलिस इन तीनों अपराधियों को पकड़ना तो दूर छू तक नहीं पाई थी. 2021 में बिहार पुलिस ने बस्ती जनपद की पुलिस के साथ मिलकर तीनों वांटेड अपराधियों के घर की कुर्की भी कर दी, फिर भी नवादा कोर्ट में हाजिर होने के बजाय ये लोग लगातार फरार चल रहे थे.  


पिछले दिनों जब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया और नवादा जिले के एसपी को तलब किया तो एसपी ने अपनी छवि बचाने के लिए स्पेशल टीम गठित करके बस्ती भेजी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो वांटेड बदमाश अब भी फरार बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले बिहार से आई स्पेशल टीम में शामिल सुभाष और विनय ने मौखिक बातचीत में बताया कि पुलिस को तीनों आरोपियों की कई सालों से तलाश है. जब भी बिहार पुलिस यहां छापेमारी के लिए आती तो ये फरार हो जाते थे. लेकिन इस बार एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही दोनों आरपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'