(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Civic Election 2022: यूपी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी बोले- 'बीजेपी राज में लूट मची है'
UP Civic Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी सरकार में जमकर लूट मची है. जनता महंगाई से निजात पाने के लिए फिर कांग्रेस को केंद्र में भेजकर इन्हें सबक सिखाएगी.
Nasimuddin Siddiqui In Bijnor: उत्तर प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2022) को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी भी अब एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) बिजनौर (Bijnor) पहुंचे जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता फूल मालाओं के पार्टी के दफ्तर पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश भी देखने को मिला.
नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन
यूपी में भले ही आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों का एलान नहीं किया गया है लेकिन सभी पार्टियां अभी से तमाम जिलों में तैयारियों में जुट गई हैं. भले ही नगर निकाय के चुनाव लोकसभा या विधानसभा चुनाव को प्रभावित ना करते हों लेकिन इस बार कोई भी राजनीति पार्टी इस मामले में पीछे रहना नहीं चाहती है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी इसी सिलसिले में बिजनौर पहुंचे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन चुनाव को लेकर बात की और आगे की रणनीति तैयार की.
नसीमुद्दीन ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस दफ्तर में नगर निकाय चुनाव को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी की कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक चली. इस बैठक के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से भी बात की और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के राज में जमकर लूट मची हुई है. एक तरफ जहां बेरोजगार लगातार नौकरियों से निकाले जा रहे हैं तो वही सरकारी तंत्र भी इस सरकार में फेल हो चुका है. उधर महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है. जनता महंगाई से निजात पाने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस को केंद्र सरकार में भेजकर इनको सबक सिखाने का काम करेगी.
नसीमुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षियों पार्टी को सीबीआई का डर दिखाकर ना तो उन्हें सुना जा रहा है ना ही विपक्षियों को किसी भी मुद्दे पर बोलने दिया जा रहा है. राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं. इस 3700 किलोमीटर की यात्रा को लेकर जनता लगातार राहुल गांधी से जुड़ रही है.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'