Bijnor Crime News: बिजनौर में एक हैरान करने वाला मामला आया है जहां भारी भरकम कर्ज से बचने और प्रेमिका से शादी करने के लिए एक शख्स ने खौफनाक साजिश की. इस शख्स ने एक अंजान अधेड़ उम्र के शराबी को अपनी कार में बिठाया और उस पर तेल छिड़कर कार में आग के हवाले कर दिया. ताकि सबको लगे की उसकी कार हादसे में मौत हो गई है. इससे पहले की उसकी साजिश कामयाब हो पाती पुलिस ने उस पर पानी फेर दिया और अपनी सूझ-बूझ से कार में सवार शख्स को बचा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

प्रेमिका से शादी के लिए रची खौफनाक साजिश

पुलिस के मुताबिक बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला आरोपी सुशील कुमार गुप्ता 20-30 नवंबर की रात को अपना कार में सवार होकर शराब की हट्टी पर जा पहुंचा, जहां पर उसे अंजान अधेड़ उम्र का शराबी मदनपाल मिला. सुशील ने उसे अपनी बातों में फंसाया और उसे खूब सारी शराब पिटाई. इसके बाद वो उसे अपनी कार में बिठाकर बिजनौर ले आया, जहां मौका देखते ही उसने बेसुध पड़े शराबी पर तेल छिड़कर कार को आग के हवाले कर दिया. इस बीच पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने अपनी सूझ-बूझ से आग से झुलसे शराबी को कार से बाहर निकाल लिया. इसके बाद पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. 

 

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि सुशील शादी-शुदा था और उस पर भारी-भरकम कर्ज भी था. उसका हरिद्वार की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध था. प्यार के चक्कर में सुशील ने ये साजिश रची ताकि समाज और पुलिस को लगे कि उसकी मौत हो गई है और वो अपनी प्रेमिका के साथ नई ज़िंदगी शुरू कर सके. यही नहीं उसने अपना फर्जी आधारकार्ड तक बनवा लिया था, जिसमें उसका नाम सुशील से पप्पू खान लिखा था.

 

आरोपी सुशील समेत 3 गिरफ्तार

सुशील ने कर्ज और परिवार से छुटकारा पाने के लिए जो साजिश रची वो उसे भारी पड़ गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील, उसकी प्रेमिका और एक अन्य साथी लाल बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पकड़े गए सुशील के पास से पुलिस ने स्कूटी, 35 चेक, 13 लाख 50 हज़ार नकद, पिस्टल 32 बोर व ज़िंदा कारतूस के साथ फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं.