एक्सप्लोरर
Advertisement
UP News: लखनऊ जेल से पेशी के लिए आया बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार, ऐसे दिया पुलिसकर्मियों को चकमा
UP News: बिजनौर में कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. बिजनौर कोर्ट में पेशी के बाद वापस लखनऊ जेल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मौका देखकर वो भाग गया.
UP News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) में एक लाख का कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा (Aditya Rana) पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. इस बदमाश को बिजनौर कोर्ट (Bijnor Court) में पेशी के बाद लखनऊ (Lucknow) वापस लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में शाहजहांपुर (Shahjanpur) के ढाबे से वो फरार हो गया. इस बदमाश का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर लूट, डकैती, हत्या, फिरौती जैसी संगीन धाराओं में अलग अलग थानों में केस दर्ज हैं. आदित्य राणा के फरार होने के बाद शाहजहांपुर की पुलिस (Police) भी चौकन्नी हो गई है.
पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार
खबर के मुताबिक बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के गांव राणा नगला का रहने वाला आदित्य राणा क्राइम की दुनिया में बड़ा नाम है. आदित्य राणा, अपने गैंग के नाम से बिजनौर से लेकर पश्चिमी यूपी, दिल्ली, उधमसिंह नगर जैसी जगहों पर लूट, डकैती, फिरौती, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला चुका है. साल 2017 में भी मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान वो पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है. तब भी पुलिस और खुफिया तंत्र उसे पकड़ नहीं पाया था, जिसके बाद उसने खुद बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसे कुछ महीनों तक बिजनौर जेल में रहा लेकिन उसकी गतिविधियों को देखते हुए लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
खबर के मुताबिक बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के गांव राणा नगला का रहने वाला आदित्य राणा क्राइम की दुनिया में बड़ा नाम है. आदित्य राणा, अपने गैंग के नाम से बिजनौर से लेकर पश्चिमी यूपी, दिल्ली, उधमसिंह नगर जैसी जगहों पर लूट, डकैती, फिरौती, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला चुका है. साल 2017 में भी मुरादाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान वो पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है. तब भी पुलिस और खुफिया तंत्र उसे पकड़ नहीं पाया था, जिसके बाद उसने खुद बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसे कुछ महीनों तक बिजनौर जेल में रहा लेकिन उसकी गतिविधियों को देखते हुए लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया.
पेशी के लिए बिजनौर लाया गया था बदमाश
मंगलवार की सुबह आदित्य राणा को तीन पुलिस कर्मियों के साथ बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट से वापसी के दौरान रात करीब एक बजे रास्ते में उसने ढाबे पर खाना खाने की पुलिसकर्मियों से इच्छा जाहिर की. जिसके बाद सभी ने वहां रुककर खाना खाया. इसके बाद उसने लघुशंका का बहाना बनाया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया.
पुलिस ने गवाहों और वादी की सुरक्षा बढ़ाई
आदित्य राणा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 29 से ज़्यादा संगीन धाराओं में केस दर्ज है. बिजनौर एसपी दिनेश की माने तो आरोपी की फरारी के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की नाकेबंदी कर दी गई है. इसके साथ ही इसके केस में वादी और गवाहों की सुरक्षा को भी बढ़ा दी गई है. एसपी का दावा है कि फरार बदमाश आदित्य राणा जल्द पुलिस के कब्जे में होगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion