(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bijnor News: बिजनौर में बिना इजाजत नरेश टिकैत ने की किसानों की महापंचायत, बोले- हम यहां हिंसा फैलाने नहीं आए
Bijnor News: बिजनौर के बिजली कर्मचारियों के विरोध में बिजनौर के जीतपुर खरक गांव में आज किसानों एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया गया. ये महापंचायत भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई.
Kisan Mahapanchayat In Bijnor: यूपी के बिजनौर (Bijnor) के बिजली कर्मचारियों के विरोध में बिजनौर के जीतपुर खरक गांव में आज किसानों एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने की. इस मौके पर सैकड़ों किसान इस महापंचायत में शामिल हुए. जबकि इस महापंचायत के लिए पुलिस प्रशासन की और से इजाजत नहीं दी गई थी. फिर भी यहां बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.
किसान महापंचायत में उठा ये मुद्दा
दरअसल, अभी हाल ही में बिजनौर के जीतपुर खरक गांव में बिजली विभाग की टीम ने घरेलू बिजली कनेक्शन की छापेमारी के दौरान एक किसान के परिवार ने बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस ने परिवार के तीन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया था और उन्हें जेल भेज दिया गया. बिजनौर में हुई इस महापंचायत में भाकियू नेता नरेश टिकैत ने इस मामले को भी उठाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली के मामले में तीन किसानों को जेल भेजा गया है.
यूपी में महंगी बिजली को लेकर भड़के टिकैत
नरेश टिकैत से जब मीडिया ने ये सवाल किया कि इस महापंचायत की प्रशासन की तरफ से कोई इजाजत नहीं मिली है तो टिकैत ने कहा कि हम यहां पर हिंसा फैलाने नहीं आए हैं. वहीं जब बिजली कर्मचारी से मारपीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कि गांववालों ने उन्हें नहीं मारा वो तो ठोकर खाकर गिर गए थे. जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है. यूपी में सबसे ज्यादा महंगी बिजली है. हरियाणा में ट्यूबवेल का महीने में मात्र 250 रुपये का बिल आता है, जबकि उत्तर प्रदेश में 2200 रुपए आता है. किसान बेहद परेशान है. यूपी चुनाव में योगी ने किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी लेकिन वो चुनावी वादे ही थे.
ये भी पढ़ें-
Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल