Bijnor News: उत्तर प्रदेश का बिजनौर इन दिनों फर्जी अफसरों के कारण चर्चा में है. पहले नकली पुलिस अधिकारी, नकली कांस्टेबल पकड़े गए और अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के दो फर्जी अफसर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी. उन्हें गिरफ्तार करने वाली धामपुर पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक फर्जी पत्रावली और एक फर्जी वांरट पत्र बरामद किए हैं.


सीबीआई के दो फर्जी अफसर गिरफ्तार


ये मामला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन के चार व्यक्ति अफसर बनकर एक बैंक प्रबंधक को ठगने से जुड़ा हुआ है. पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपियों का नाम हर्ष और तुषार हैं, जबकि फरार आरोपियों के नाम अनुज और आकाश बताया जा रहा है. इन लोगों ने खुद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानी सीबीआई का अफसर बताकर एक बैंक प्रबंधक को ठगने की कोशिश की. 


ऐसे की बैंक मैनेजर को ठगने की कोशिश


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि धामपुर थाना क्षेत्र न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी में मंगलवार को जब चार युवकों ने खुद को एक सीबीआई टीम के सदस्य के रूप में पेश किया, और बैंक मैनेजर नीरज कुमार के घर पहुंचे. तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और दो आरोपियों पकड़ लिया गया. सीबीआई टीम के बारे में पूछने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके, इस दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे. 


पीड़ित नीरज शर्मा ने बताया कि इन चारों ने उनसे बैंक, इनकम और संपत्ति के कागजात मांगे. जब सीबीआई टीम पर संदेह हुआ तो उन्होंने दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया. इस पर चारों युवकों ने बैंक मैनेजर को पुलिस बुलाने की धमकी दी. वहीं जब बैंक मैनेजर ने खुद पुलिस बुलाने की बात कही, तो आरोपी युवक बौखला गए और भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद बैंक मैनेजर ने शोर शराबा कर स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. जबकि दो युवक फरार हो गए. 


एसपी ने कहा कि आरोपी हर्ष और तुषार के खिलाफ आईपीसी की धारा 171, 468, 465, 466, 420, 452, 471, 342, 386, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की गिफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर! जुबां पर आ गई दिल की बात