Bijnor Crime News: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, कई साल पहले सऊदी हुआ था फरार
मंडावर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश भारत वापस आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस को चकमा देकर सऊदी भागे बदमाश को दिल्ली एयरपोर्ट पर आज गिरफ्तार कर लिया गया. इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था. आरोपी आज सऊदी से लौट रहा था, जिसे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के मंडावर थाना इलाके का है. जहां के सईद अहमद पर साल 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी सईद जिला ही नहीं बल्कि देश छोड़कर विदेश भाग गया था. पुलिस को तभी से गैंगस्टर बदमाश सईद की तलाश थी लेकिन सईद के भारत आने की भनक जिले के IPS अफसर डॉक्टर धर्मवीर सिंह को लग गयी.
मखबिर की खबर पर बिछाया जाल
मुखबिर के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गैंगस्टर सईद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस के बुने जाल में गैंगस्टर 25 हजार का इनामी बदमाश फस गया. मंडावर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सईद भारत वापिस आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर सईद अधिकतर समय सऊदी अरब में रहता है. भारत में कभी कभी आता है.
Agra News: ताजमहल में नमाज अदा करने पर हैदराबाद के चार छात्रों पर दर्ज हुआ था केस, मिली जमानत
25 हजार का था इंनाम
बता दें कि थाना मंडावर में गैंगस्टर का एक मामला दर्ज था. जिसमें सईद अहमद लगभग पौने दो वर्ष से वांटेड चल रहा था. आरोपी सऊदी अरब में रह रहा था. उसका आना जाना जनपद में बना रहा इसे ये उम्मीद नहीं थी कि पुलिस यहां पर गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस ने आरोपी पर 25 का इनाम भी रखा था. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अधिकारियों बातचीत करके लुकआउट जारी किया गया. आरोपी के आते ही पुलिस ने इसे अपनी हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा दिया. वहीं इसके कुछ साथियों को भी पहले गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें-