Bijnor Crime News: बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर, तमंचे- कारतूस समेत बरामद हुए ये सामान
Bijnor: बिजनौर की स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगा चोरी का ट्रक बरामद किया है. आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.
UP News: बिजनौर (Bijnor) की स्वाट टीम और हल्दौर पुलिस (Police) टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगा चोरी का ट्रक बरामद किया है. आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
क्या हुआ बरामद
दरअसल, गिरफ्तार हुए अभियुक्तों द्वारा बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से एक ट्रक चोरी कर लिया गया था. जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं हाल ही में हलदौर थाना क्षेत्र से भी एक ट्रक चोरी हुआ था. जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रमोद और गुलशन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से नगीना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
दर्ज है 22 मुकदमें
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी अन्य जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इनका एक साथी मोबीन पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार हुए अभियुक्त में से गुलशन हिस्ट्रीशीटर है. जिसके ऊपर मुजफ्फरनगर थाने में 22 मुकदमें दर्ज है. पुलिस द्वारा इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है और कुर्की की कार्यवाही की जाएगी. साथ ही इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव से शिवपाल की नाराजगी की क्या हो सकती हैं असल वजह, जानिए