Bijnor News: बिजनौर में बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का जानलेवा हमला, इंजीनियर को फावड़े से किया घायल
Bijnor News: बिजनौर में घरेलू बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान गांव के एक शख्स ने बुज़ुर्ग अधिशासी अभियंता पर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया.
Bijnor News: यूपी के बिजनौर में घरेलू बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. गांववालों ने बिजली चोरी की चैकिंग करने पहुंचे बिजली विभाग की टीम को घेर लिया और अफसर समेत कई कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की. इतना ही नही कुछ लोगों ने बुज़ुर्ग अधिशासी अभियंता पर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कई आरोपियों के लिए दबिश दी जा रही है.
बिजली विभाग की टीम पर हमला
ये घटना यहां के जीतपुर खर्क गाँव की है जहां बिजली विभाग के अफसरों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाँव में घरेलू बिजली चोरी की जा रही है. इसी के तहत बिजनौर के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे अपनी टीम के साथ बिजली चोरी रोकने के लिए गाँव मे पहुंची थी, जिन्हें देखकर ग्रामीण आग बबूला हो गए और बिजली विभाग की टीम से भिड़ गए. इतना ही नही इस दौरान एक परिवार ने तो बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे पर जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके साथ टीम के कई अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं है.
पुलिस ने इस मामले में अफसर पर हमला करने वाले आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ पुलिस अन्य आरोपियों की भी दबिश में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया
एसपी बिजनौर धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग के अफसर अनिल पांडेय अपने स्टाफ के साथ सुबह करीब 4.30 बजे खर्क गांव पहुंचे थे जहां आसपास के कई घरों में अवैध कटिया लगा हुआ था, जब विभाग के कर्मचारियों ने इस पर कार्रवाई की कोशिश की तो टीम का ग्रामीणों के साथ वाद-विवाद हो गया. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. डॉक्टर ने स्थिति सामान्य बताई है और खतरे से बाहर है. मुख्य अभियुक्त रोहित की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया है.
ये भी पढ़ें-