Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन (Aqua Metro Train) के डिब्बे में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया. इसके लिए एनएमआरसी (NMRC) से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी.


कपल को डेढ महीने पहले मिली थी इसकी जानकारी


एनएमआरसी (NMRC) की प्रवक्ता निशा वधावन (Nisha Vadhavan) ने बताया कि सेक्टर-121 स्थित ई होम्स सोसाइटी (E-Homes Website) निवासी और पेशे से आईटी इंजीनियर लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को करीब डेढ़ महीने पहले जन्मदिन पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की बुकिंग कराने की योजना की जानकारी मिली थी.


Bulandshahr Cub Rescue: दो महीने के शावक को अच्छा इलाज न मिलने पर बिगड़ी हालत, वन विभाग की टीम मां की तलाश में जुटी


आप भी मेट्रो टेन में बुक करा सकते हैं कोच


उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर दोनों ने अपने बेटे स्वयं सक्षम (Swayam Saksham) का 12वां जन्मदिन मेट्रो कोच के अंदर मनाने का फैसला लिया.वधावन ने बताया कि बुधवार को मेट्रो ट्रेन के कोच में हुई पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो टेन का डिब्बा बुक करा सकता है.


इसी के साथ अगर आप भी ऐसा ही कोई प्लान बनाना चाह रहे हैं तो आप भी मेट्रो ट्रैन का एक कोच बुक करा सकते हैं जिसके लिए आपको प्रति घंटा के हिसाब से 5 से 10 हज़ार रूपए खर्च करने होंगे.


Firozabad News: अपनी ही सरकार के फैसले के विरोध में उतरे BJP नेता, अवैध कब्जे पर चल रहे बुलडोजर का किया विरोध