UP News: मेरठ में बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang/) के एक फोन ने खलबली मचा दी है. गैंग द्वारा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. व्हॉट्सऐप पर आई इस कॉल ने पूरे मेरठ में खलबली मचा दी है. कॉलेज के प्रवक्ता खौफ के साए में जी रहे हैं. वहीं मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही है या फिर यह कोई और बिश्नोई गैंग है.
रंगदारी न देने पर दी जान से मारने की धमकी
बता दें कि मेरठ के नवजीवन इंटर कॉलेज कस्तला में नीरज शर्मा प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. इन्हीं नीरज शर्मा से बिश्नोई गैंग ने 5 लाख की रंगदारी मांगी है और ऐसा ना करने पर घर पर लाश भेजने की धमकी दी है. नीरज शर्मा से यह रंगदारी वाकई बिश्नोई गैंग की तरफ से मांगी गई है या फिर कोई गैंग का नाम इस्तेमाल कर उनसे रंगदारी मांग रहा है, यह जांच का विषय है. नीरज शर्म को एक फोन आठ नवंबर को आया था इसके बाद उन्हें दूसरा फोन 9 नवंबर को उस वक्त आया जब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी. जब पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले नंबर पर बैक कॉल किया तो बदमाश ने कहा कि रंगदारी जहां पहुंचानी है वो नंबर दे दिया जाएगा. मेरठ देहात एसपी केशव कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गंगानगर थाने के मुकदम दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग बन सकता है बड़ा सिरदर्द
उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में कई बड़े गैंग के नाम से रंगदारी मांगने के मामले सामने आए हैं, लेकिन बिश्नोई गैंग के रंगदारी मांगने का यह पहला मामला है. पुलिस गहनता से जांच कर रही है कि आखिर इस बिश्नोई गैंग का लीडर कौन है और ये गैंग आखिर कहां से ऑपरेट हो रहा है...लेकिन अगर इस गैंग का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से निकलता है तो ये मेरठ पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द होगा, क्योंकि पश्चिम में इस गैंग की दस्तक किसी बड़ी घटना के होने के संकेत दे सकती है.
यह भी पढ़ें: