Gorakhpur News: जेपी नड्डा ने गोरखपुर में किया बीजेपी के नए कार्यालय का लोकार्पण, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात
Gorakhpur News: कार्यालय के लोकार्पण के बाद कार्यालय के सामने गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2 करोड़ नौ जवानों को टैबलेट-स्मार्टफोन देगी.
Gorakhpur News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गरीब कल्याण सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग गांधीजी और खादी के नाम पर राजनीति करते रहे, लेकिन इसे आगे नहीं बढ़ाया. सीएम योगी ने इसे वोकल फॉर लोकल से आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी जात-पात की बात नहीं की. कांग्रेस-सपा जात-पात की राजनीति करती हैं. उन्होंने कहा कि पहले राजनीति परिवारवाद-वंशवाद, भ्रष्टाचार की पर्यायवाची रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विकासवाद में बदल दिया है.
डिजिटल माध्यम से किया अन्य जगहों पर कार्यालय का लोकार्पण
गोरखपुर के रानीडीहा में बीजेपी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया. गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ अयोध्या, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, जौनपुर, अलीगढ़ और बागपत के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण डिजिटिल माध्यम से किया गया. गरीब कल्याण जनसभा में उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
प्रदेश के हर जिले में खुलेगा कार्यालय
नड्डा ने कहा कि मैं गरीब कल्याण सभा में उपस्थित साथियों का स्वागत करता हूं. मुझे एक साथ दो कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं यहां की क्रांतिकारी भूमि को नमन करता हूं. कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा- मित्रों ये घटना ऐसे ही नहीं घट रही है. इसके पीछे एक कहानी है. उन्होंने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में दिल्ली के कार्यालय आए, तो उन्होंने पूछा ये कार्यालय कब से है. तो मैंने कहा कि ये कार्यालय तब से है जब से बीजेपी है. मैंने उन्हें बताया कि ये नानाजी देशमुख के नाम पर अलॉट हुआ था. तब उन्होंने कहा कि अब कोई भी जिला बगैर कार्यालय नहीं रहेगा. नड्डा ने कहा कि प्रदेश में 72 में 69 कार्यालय खुल गए हैं, इसके लिए मैं यूपी को बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने परिवारवाद को विकासवाद में बदला
जेपी नड्डा ने कार्यालय और ऑफिस के अंतर को समझाते हुए कहा कि आफिस 5 बजे बन्द हो जाता है. ये बीजेपी का कार्यालय है, जो सभी कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे खुला रहता है. उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति में 40 साल हो गए. उस दौरान कार्यालय किराए पर हुआ करता था. किराया देने के लिए पैसा नहीं हुआ करता था. 4-5 महीने के पैसे जुटाने के लिए मालिक से विनती करनी पड़ती थी. कार्यकर्ताओं ने ही बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया और आज उसका रिजल्ट आपके सामने हाईटेक कार्यालय ले रूप में खड़ा है. नड्डा ने कहा यहां कार्यकर्ताओं को डिजिटल लाइब्रेरिन में अध्ययन भी करना चाहिए. पहले यहां परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, राजनीति के पर्यायवाची रहे हैं, जिसे पीएम मोदी ने धता बताते हुए विकासवाद में बदल दिया.
गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां
जेपी नड्डा ने कहा, "पोलियो, चिकनपॉक्स की दवा आने में 27 साल और टिटनेस की दवा आने में 37 साल लग गए. इंसेफेलाइटिस की दवा को यहां पहुंचने में 100 साल लग गए. कोरोना का केस जनवरी 2020 में आया. 2021 की जनवरी में भारत को पीएम मोदी ने एक नहीं 2-2 वैक्सीन दे दी. ये होती है, जिम्मेदार सरकार. हमने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम बन गया. उन्होंने कहा कि हमनें कोरोना में गरीबों को राशन दिया. स्वच्छता अभियान में शौचालय दिया. देश की 11 करोड़ बहनों की इज्जत और आबरू की किसी ने चिंता नहीं की, लेकिन 4 साल में प्रधानमंत्री ने 22 करोड़ की आबादी को इज्जतघर दिया. ये महिलाओं का सशक्तिकरण है. हमने उन्हें इज्जत के साथ जीने का अधिकार दिया."
उन्होंने कहा कि हमनें गरीब महिलाओं को आवास और चूला दिया. आज हमने राशन की ऐसी व्यवस्था की कि गोरखपुर का व्यक्ति मुंबई में जाकर राशन ले सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आज देश के लोग पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य इज्ना, अंत्योदय पात्र गृहस्थी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं का लाभ लेते दिखाई दे रहे हैं.
ये गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सांसद रविकिशन, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, डॉ. राधमोहन दास अग्रवाल, संगीता यादव, विधायकगण और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें:
Kanpur News: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने दी ये जानकारी