UP News: आगामी निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) तक को ध्यान में रखते हुए बीजेपी में महामंथन शुरू हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे. पार्टी कार्यालय पर बीएल संतोष ने कई दौर की बैठकें की. सबसे पहली बैठक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई. बैठक में सशक्त मंडल और सशक्त बूथ की भी योजना बनी है. इसमें पदाधिकारी प्रवास करेंगे. प्रदेश और क्षेत्र के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगेगी.
इस बैठक में बीएल संतोष ने संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि पद मिलने के बाद भी अगर उनके साथ जुड़े लोगों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ, तो ये सोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान दें.
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने बैठक में निकाय चुनाव की बात छेड़ी. उन्होंने कहा कि रायबरेली के सपा विधायक के भाई चुनाव लड़ना चाहते थे. रायबरेली की सीट ओबीसी आरक्षित थी. वो वहां सामान्य सीट चाहते थे. इसी लिये आरक्षण के नाम पर मामला कोर्ट ले गए.
पार्टी कार्यालय में बैठकें आयोजित
सूत्रों के अनुसार सरकार में मंत्री और बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से जुड़े सम्मेलन कराने का सुझाव दिया. ऐसे ही अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली ने कहा कि उन्होंने भी पासमंदा मुस्लिमों के सम्मेलन अधिक कराने और उपचुनाव में अल्पसंख्यक वोटर्स के जुड़ने पर बात की. बासित अली ने बताया कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव को लेकर बात हुई. भ्रष्टाचार मुक्त देश प्रदेश, आम जनता के लिए राष्ट्रवाद के लिए अपनी पार्टी को बड़ा करने के लिए ऐसे मूल मंत्र पर आज बात हुई. सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएं.
ओबीसी आरक्षण के कारण मामला कोर्ट में है. जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक पार्टी की बूथ स्तर की तैयारी लाभार्थी सम्मेलन, नव मतदाता सम्मेलन यह सब चलते रहेंगे. बासित अली ने कहा कि बिहार के अंदर कुछ दिन पहले ही बिना आरक्षण के चुनाव हुए. लेकिन जो विपक्ष के रिश्तेदार है, जो पार्टी के सबोर्डिनेट है वह उस पर चर्चा नहीं करते. बीजेपी ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव कराएगी, ये स्पष्ट है.
मतदाताओं को जोड़ने, वोटर लिस्ट को कैसे अच्छा करें, इस पर बात हुई. मंडल, बूथ और संगठन मजबूत करने पर चर्चा हुई. सशक्त मंडल और सशक्त बूथ की योजना बनी है. इसमें पदाधिकारी प्रवास करेंगे. प्रदेश और क्षेत्र के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगेगी. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी रहे.
यह भी पढ़ें:-