Rampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में गुरुवार को गांधी स्टेडियम के मैदान में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से पसमांदा मुस्लिम समाज की रैली होने जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी और यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद, बलदेव सिंह ओलक सहित कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे. लखनऊ के बाद बीजेपी की यह दूसरी पसमांदा मुस्लिम रैली होने जा रही है. बीजेपी नेताओ का दावा है कि इस रैली में 10 से 15 हजार पसमांदा मुस्लिम लोग शामिल होने वाले हैं, जिनमे बड़ी संख्या सरकारी योजनाओं के मुस्लिम लाभार्थियों की रहेगी.


बड़ी संख्या में शामिल होंगे लोग
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली के मुताबिक इस रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे. बासित अली का दावा है कि रामपुर शहर विधान सभा सीट पर इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा और सपा की साईकिल को पंचर करने का काम बीजेपी इस रैली के ज़रिए करने जा रही है. रामपुर शहर सीट को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का गढ़ माना जाता रहा है और वह इस सीट से दस बार विधायक रहे हैं, लेकिन 27 अक्टूबर को आज़म खान को कोर्ट से सजा होने के बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं. यहां नामांकन शुरू हो चुके हैं और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 


BJP मुस्लिम को टिकट देकर बना सकती है प्रत्याशी
माना यह जा रहा है कि सपा के गढ़ में कमल खिलाने के लिए इस बार बीजेपी यहां किसी मुस्लिम को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बना सकती है ताकि सीट आसानी से जीती जा सके. क्योंकि इस सीट पर आज़ादी के बाद अभी तक बीजेपी प्रत्याशी जीत नहीं सका है. इसलिए इस बार बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस सीट को जितने के लिए पूरी ताकत से लगा हुआ है, क्योंकि बीजेपी ने पिछला लोकसभा उप चुनाव यहां से जीत लिया था इसलिए नेताओं के हौंसले बुलंद हैं. हालांकि अभी बीजेपी या सपा सहित किसी बड़े राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा यहां से नहीं की है, लेकिन इस बार बीजेपी नेता इस सीट को जीतने के बड़े बड़े दावे भर रहे हैं क्योंकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं और रामपुर मुरादाबाद मंडल में आता है इसलिए इस सीट पर बीजेपी को कमल खिलाना ही है.


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट