Azamgarh News: लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा आजमगढ़ में लगा हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने जाति के नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है. आजमगढ़ उपचुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जनपद मऊ के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर इन दिनों आजमगढ़ में हैं. हरिनारायण राजभर अपने समाज के लोगों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. 


ओमप्रकाश राजभर पर लगाया ये आरोप


मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद ने कहा, "मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास के दम पर बीजेपी आजमगढ़ में जीत का परचम लहराएगी. इसके साथ ही उन्होनें बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली के द्वारा समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण को ध्वस्त करते हुए मुस्लिम समाज का अच्छा वोट प्राप्त करने के साथ-साथ बीजेपी की जीत की भी बात की." सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए हरिनारायण राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश बियार जाति से ताल्लुक रखते हैं और वह राजभर नहीं हैं.


Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी


ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना
 
हरिनारायण राजभर ने आगे कहा, "यूपी विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर, राजभर बिरादरी को गुमराह करने में कामयाब रहे कि अखिलेश सरकार में वह डिप्टी सीएम बनेंगे. हरिनारायण के अनुसार राजभर समाज के लोग अब सच्चाई जान चुके हैं और इतने नाराज हैं कि भविष्य में राजभर कार्यकर्ता ही ओमप्रकाश की पिटाई कर सकते हैं." इसके साथ उन्होंने कहा कि राजभर समाज का हित बीजेपी में सुरक्षित है क्योंकि बीजेपी ने राजभर समाज को सम्मान दिया है. उन्होंने आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना, उनके नाम पर ट्रेन चलाये जाने और मूर्ति भी स्थापित करने की बात की. अब राजभर समाज के आरक्षण की लड़ाई जारी है जो सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है अन्य पार्टियां नहीं.


Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध के बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात