Mainpuri Bypoll: बीजेपी नेता बोले- हम रामपुर-आजमगढ़ जीते, मैनपुरी जीतना बहुत आसान, डिंपल यादव को लेकर कही ये बात
UP News: बीजेपी के मैनपुरी उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार सबकी सहमति से तय होते हैं. बीजेपी पार्टी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है जिसके फैसले एक ही व्यक्ति ले.
Mainpuri Bypoll: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. उनके कल होने वाले नामांकन पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने निशाना साधा है. राठौर ने कहा कि बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार सबकी सहमति से तय होते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है जिसके फैसले एक ही व्यक्ति ले, लेकिन वहां (सपा) तो एक व्यक्ति ही पार्टी है, कोई उम्मीदवार न मिलने पर वह (अखिलेश) अपनी पत्नी को ही लड़ा रहे हैं.
मैनपुरी से निकल नहीं पाएंगे अखिलेश
उन्होंने कहा कि इससे पहले की कोई कार्यकर्ता दावा करता उन्होंने जल्दी से अपनी पत्नी का नाम घोषित कर दिया. राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से मैनपुरी में फंसी हुई है. अखिलेश यादव भी उलझे हुए हैं. जेपीएस राठौर ने कहा कि बीजेपी ने ऐसी रचना तैयार की है कि अखिलेश यादव मैनपुरी से निकल नहीं पाएंगे.
रामपुर, आजमगढ़ जीते, मैनपुरी जीतना बहुत आसान
राठौर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश जब अपने चाचा को नहीं संभाल पा रहे हैं तो वे बीजेपी का भला क्या कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अखिलेश पब्लिक से दूर हो गए है और जब तक उनकी जनता से दूरी बनी रहेगी बीजेपी को इसी प्रकार का माइलेज मिलता रहेगा. बीजेपी चुनाव दर चुनाव जीतती जा रही है. हम रामपुर, आजमगढ़ लोकसभा जीते, मैनपुरी तो हमारे लिए बहुत आसान है.'
राठौर ने कहा कि मैनपुरी के सारे समीकरण हमारे पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मुलायम सिंह यादव जी जब चुनाव लड़े थे तब 90000 वोट से जीते थे. इतनी बड़ी शख्सियत के चुनाव लड़ने पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें टक्कर दी. बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का आशीर्वाद मैनपुरी में बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि खतौली भी हम जीतेंगे और रामपुर जीतने की भी पूरी तैयारी चल रही है.
सभी गांवों में खोले जाएंगे सहकारी बैंक
वहीं कल से प्रदेश में शुरू हो रहे सहकारिता सप्ताह पर उन्होंने कहा कि यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने कि जो सरकार की मंशा है उसमें सहकारिता विभाग का भी बड़ा योगदान होगा और प्रदेश के हर गांव में सहकारी बैंक खोले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: